चंदौली। राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मझवा विधायक बिनोद बिंद को सोमवार को प्रधानमंत्री स्वच्छता दूत दर्शन निषाद के ओर से समाज में उत्कृष्ट समाज सेवा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चिकित्सा सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु प्रदेश रत्न का सम्मान दिया गया। आज प्रदेश रत्न देने के कार्यक्रम में निषाद समाज से जुड़े प्रतिनिधि, नमामि गंगे-गंगा प्रहरी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मां गंगा प्रहरी ट्रस्ट, बनारस गंगा प्रहरी पर्यावरण सोसाइटी, निषाद समाज उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विधायक विनोद बिंद को यह ऐतिहासिक प्रदेश रत्न का सम्मान दिया गया।
यह सम्मान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री स्वच्छता दूत वाराणसी, दर्शन निषाद के अगुवाई में दिया गया। विधायक विनोद ने उपस्थित लोगों को भी अपने हाथों पुष्पगुच्छ देकर एवं मिष्ठान खिलाकर धन्यवाद अर्पण किया। विधायक विनोद बिंद ने कहा कि दर्शन निषाद का कार्य सराहनीय है। जो हम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दिन प्रतिदिन देखते रहते हैं। हमें गर्व होता है कि ऐसे युवा समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं और स्वयं योग्य हो करके दूसरे को भी योग्य बना रहे हैं।