Drawn in Ganga: वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर के पास फल का दुकान लगाने वाले खुन्नु सोनकर का पुत्र धर्मेन्द्र सोनकर [16 वर्ष] गंगा में डूब गया। वह अपने पिता से बताकर गंगा में नहाने के लिए गया था। काफी देर बीतने पर उसकी जब खोजबीन की गई, तो घाट किनारे उसका कपड़ा और चप्पल मिला।
जानकारी के मुताबिक, किशोर धर्मेंद्र सोनकर चंद्रावती का रहने वाला था। वह अपने पिता के फल के दुकान को देखने बुधवार सुबह मार्कंडेय महादेव पहुंचा था। उसके पिता उसे दुकान दिखाकर चंद्रावती घर खाना लेने आए थे। जब उसके पिता अपने दुकान पर पहुंचे, तब वह अपने पिता से बताकर घाट पर स्नान करने चला गया। जब काफी देर होने के बाद वह दुकान नहीं आया, तब उसके पिता खोज बिन करने लगे। तत्पश्चात मार्कंडेय महादेव गंगा घाट [Drawn in Ganga] के किनारे उसका कपड़ा और चप्पल मिला।
Drawn in Ganga: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने उसके डूबने की सूचना मार्कंडेय महादेव कैथी चौकी पर दी। सूचना पाकर मौके पर चौकी इंचार्ज संजय राय, प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर को नदी में काफी खोजबीन कराया। लेकिन खबर लिखे जाने तक लापता किशोर को बरामद नहीं किया जा सका। सूचना पर पहुंची मां मुन्नी देवी, पिता खुन्नू सोनकर का रो रो कर बुरा हाल रहा था। गंगा में डूबे किशोर के दो भाई और तीन बहन हैं और वो भाईयो में दूसरे नंबर पर था। वह कक्षा सात का छात्र था।