18 से 20 जुलाई तक वाराणसी (Varanasi) में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय “युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन” की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से ने बुधवार को आयोजन स्थल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया।
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने सम्मेलन की आयोजनात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन और आयोजकों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सेवाएं, आपातकालीन प्रबंधन, मीडिया समन्वय और आगंतुकों के आतिथ्य प्रबंध जैसे अहम पहलुओं (Varanasi) पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम
राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से ने कहा, “विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है और इसके लिए उनका नशा मुक्त होना अत्यंत आवश्यक है। यही विचार इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य है।” उन्होंने बताया कि “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” विषय पर आधारित यह सम्मेलन (Varanasi) युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और धार्मिक संगठनों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।
Varanasi: देशभर से आए युवाओं के बीच होंगे संवाद सत्र
सम्मेलन (Varanasi) में देशभर से आए युवाओं के बीच संवाद सत्र होंगे, जिनमें नशा उन्मूलन, आध्यात्मिक उन्नयन और सामाजिक दायित्वों को लेकर खुली चर्चा होगी। आयोजकों का उद्देश्य है कि यह संवाद सिर्फ वैचारिक आदान-प्रदान न होकर, एक ठोस दिशा देने वाला प्रयास भी बने।
इस अवसर पर जिला प्रशासन और आयोजन समिति ने मंत्री को अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और आश्वस्त किया कि आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।