- एक माह के भीतर उपस्थित न होने पर होगी कार्रवाई
कृष्णा कुमार
वाराणसी। लंबे समय से फरार चल रहे शिवदासपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर संजय सिंह के घर मंगलवार को मंडुवाडीह पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी बजाकर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 की नोटिस चस्पा की। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ लगी रही।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर लहरतारा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने क्षेत्र में प्रभावशाली समझे जाने वाले संजय सिंह के घर भारी फ़ोर्स संग डुगडुगी बजवानी शुरू की। जिसके बाद पटीदार से जुड़े खुद को क्षेत्र के प्रभावशाली समझे जाने वाले परिवारों में हड़कम्प मच गया। पुलिस की सख्ती देख पटीदारों के परिवार से जुड़े पुरुष भी एक-एक कर किनारे हो गए।
लहरतारा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि संजय सिंह के ऊपर लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर बहुत से लोगों से ठगी का आरोप है। प्रशासन का दबाव पड़ने पर जिसको भी रुपया लौटाने के नाम पर संजय ने चेक दिया, चेक बाउंस कर गया। वह लंबे समय से फरार भी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नोटिस चस्पा किए जाने के एक माह के अंदर अगर आरोपित हाजिर नहीं होता है, तो धारा 83 के तहत घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। संजय सिंह के विरुद्ध कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही संजय सिंह की चार नवम्बर 2022 को थाना मंडुआडीह में हिस्ट्रीशीट भी खोल दी गयी है।