- सभी सवार बाल बाल बचे
राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार सुबह एन एच ३१पर कार को पीछे से आ रही डम्फर ने ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में कार सवार बाल बाल बच गए। उन्हें बस मामूली चोटे आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार व डम्फर दोनों वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सारनाथ निवासी डॉ० आर० एन० मिश्रा (50 वर्ष) दूसरे साथी गौतम (45 वर्ष) अपने निजी कार्य से मऊ जा रहे थे।
डम्फर का ड्राईवर बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी चला रहा था। मौके पर चौबेपुर पुलिस जब पहुंची, तो नम्बर प्लेट गायब था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नम्बर प्लेट को ड्राईवर ने धागे से बांध दिया। ड्राईवर व डम्फर को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।