- कृषक दें ध्यान—-
वाराणसी। जनपद के जिन पंजीकृत कृषकों ने ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं करायी है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त नहीं मिलेगी। इसलिए प्रत्येक पात्र किसान को हर हाल में यह प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी। ऐसा करने के बाद ही उन्हें स्कीम से लाभांवित करना संभव होगा।
जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी में दो लाख 68 हजार 989 कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। शासन की ओर से स्कीम के अंतर्गत 14वीं किश्त जारी करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में जिले के 75 हजार 317 किसान ऐसे हैं जिनका ई-केवाईसी अपडेट नहीं है। इस स्कीम का लाभ हरएक पात्र किसान को देने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं लेकिन कई कैंप में किसान ई-केवाईसी कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। फलस्वरूप उनका प्रॉसेस अपडेट नहीं हो पा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने संबंधित कृषकों से अपील की है कि जिनके ‘पीएम-किसान’ स्टेटस में ई-केवाईसी ‘नो’ दिख रहा है वह तत्काल अपने आधार के साथ नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा लें। सभी किसानों की सुविधा के उद्देश्य से ई-केवाईसी के लिए एक नया ऐप ‘आॅनलाइन पीएम किसान जीओआई मोबाइल ऐप’ लांच किया गया है। कृषक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर अपने आधार नंबर से स्वयं ही ई-केवाईसी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया करने में जिन्हें असुविधा हो रही है वह अपने ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भंडार या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।