E-Maalkhana: प्रशिक्षु आईपीएस किरण यादव के पहल पर वाराणसी के पहले ई माल़खाना का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर वाराणसी अशोक मुथा जैन ने चौबेपुर थाना परिसर पर बने बैरक में फीता काटकर किया। इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस किरण यादव को शाबासी भी दी। इसके साथ कैथी चौकी प्रभारी काशी नाथ उपाध्याय को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने पर सभी अधिकारियों ने बधाई दी।
E-Maalkhana: सबूतों से नहीं हो सकेगी छेड़छाड़
पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने बताया कि अब थाने में रखे सबूतों से अब छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। ई-मालखाना (E-Maalkhana) मैनेजमेंट सिस्टम से मिली यूनिक आईडी और क्यू आर कोड उन्हें सुरक्षित रखेगी। एक क्लिक पर माल की लोकेशन से लेकर कोर्ट में पेश करने की तारीख तक पुलिस को पता चल जाएगी। इसमें मुकदमों में कब्जे में लिए गए माल (सामान) की फीडिंग शुरू हो गई है। फीडिंग होते ही कंप्यूटर की एक क्लिक पर मालखाने में जमा हर चीज की प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी। इससे तबादला होने पर हेड मोहर्रिर को चार्ज देने के लिए महीनों का समय नहीं लगाना पड़ेगा।

कोर्ट में माल पेश करने में होगी आसानी
Highlights
माल को पोटली या बॉक्स (E-Maalkhana) में बंद करके कभी फर्श तो कभी दीवार में बनी अलमारी में रख दिया जाता था। कई बार रैक और अलमारी का प्रयोग कीमती माल को रखने के लिए होता था। इस स्थिति में कोर्ट में माल को पेश करने के समय दिक्कत होती थी। अब ई-मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम से इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

इस अवसर पर डॉ० एजिलरसन सयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी, एस० चनप्पा अपर पुलिस आयुक्त, अमित कुमार पुलिस आयुक्त, मनीष शांडिल्य अपर पुलिस उपायुक्त, राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी चौबेपुर की मौजूदगी रही।
