दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया। यूपी के वाराणसी, गोरखपुर, चंदौली, बहराइच, समेत कई जगहों पर झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक इसमें जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

भूकंप की आहट लगते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे। भूकंप का केंद्र नेपाल से बताया जा रहा है। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 बताई जा रही है।