महादेव की नगरी काशी में उनको समर्पित महीने सावन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में मंगलवार को मंडलायुक्त्त कौशल राज शर्मा के साथ अन्य आला अधिकारियों ने सम्पूर्ण काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का भ्रमण किया और भ्रमण के बाद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने विश्वनाथ धाम में आला अधिकारियों संग सावन की तैयारियों पर अहम बैठक की। कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई।
वहीं इस बैठक में तमाम सुविधाओं व सावन में होने वाले श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस बाद दो माह तक लगने वाले सावन में बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन नहीं होंगे और इसी के साथ ही सावन के सोमवार के दिन सुगम दर्शन पर भी प्रतिबंध होगा।

Kashi Vishwanath Dham : परिसर में लगाए जाएंगे 290 निगेहबानी सीसीटीवी कैमरे
बाबा के भक्त्तों के लिए सिर्फ मंगला आरती के टिकट उपलब्ध रहेंगे। वहीं किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए 290 निगेहबानी सीसीटीवी कैमरे पूरे परिसर (Kashi Vishwanath Dham) में लगाए जाएंगे।
बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस बार कई सालों के बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब सावन में 4 की जगह 8 सोमवार पड़ेंगे। ऐसे में बाबा के धाम (Kashi Vishwanath Dha ) में करोड़ों श्राद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसको देखते हुए सम्पूर्ण परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मंडलायुक्त ने बताया कि इस बार सावन के सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ के धाम (Kashi Vishwanath Dham) में उनके सुगम दर्शन, आरती और अन्य जो टिकेट की व्यवस्था है उसपर प्रतिबंध रहेगा। केवल मंगला आरती का ही टिकेट उपलब्ध रहेगा और यह व्यवस्था इसीलिए ताकि सभी लोगों को बाबा का अच्छे से दर्शन हो सके, वहीं अधिमास के कारण इस बार दो महीनों को सावन होने के चलते पुराधिपति के स्पर्श दर्शन पर भी रोक रहेगी।
श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन कर सकेंगे और वहीं बाहर लगे पात्र से वह अपने अराध्य का अभिषेक कर सकेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर मण्डलयुक्त ने कहा कि सावन के माह में श्रद्धालुओं के साथ वीवीआईपी लोगों के मूवमेंट भी परिसर (Kashi Vishwanath Dham) में बढ़ जाते हैं। इसीलिए वीवीआईपी के लिए दिन के 3 से लेकर शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

May You Read : गांधी-जयप्रकाश की विरासत पर बुलडोजर चलवाने वालों को नहीं मिलेगा क्षमादान- अजय राय
इसके अलावा पूरे दो माह तक गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन रहेगा। वहीं बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए उनके बाबा धाम तक पहुँचने के लिए 10 ई-रिक्शे की भी व्यवस्था की जाएगी।