EC Notice: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी रैली में अपमानजनक टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता से 25 नवंबर तक शाम छह बजे तक जवाब मांगा है।
बता दें कि पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर एक्शन की मांग की थी। बीजेपी ने चुनाव आयोग को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हैं कि वे मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी पर उनके लगातार धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए कानूनी कार्रवाई करें और तत्काल हस्तक्षेप करें। साथ ही इन दोनों के खिलाफ निषेधात्मक आदेश पारित किया जाय।
EC Notice: बीजेपी ने चुनाव माहौल ख़राब करने का लगाया आरोप
अन्यथा, यह चुनावी माहौल को खराब कर देगा और इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।