Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय यूपी में 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव लड़ने वाले अखिलेश यादव के बयान पर सीधे तौर पर कुछ बोलने से बचते रहे। उनसे जब इस बाबत पुचा गया तो उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व इस पर बैठक चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि उनका फोकस पूरे उत्तर प्रदेश पर है और चुनाव की तैयारी चल रही है।
अजय राय भदोही में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित श्यामधर मिश्रा की पूण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास कठौता पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया के ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आगामी चुनाव [Election 2024] के मद्देनजर यूपी की सभी सीटों पर उनकी तैयारी चल रही है। इसी क्रम वे भदोही में अपने पुराने नेताओं का आशीर्वाद लेने आए हैं।
प्रियंका गांधी को पूर्वांचल के किसी सीट से चुनाव लड़ाने की बात पर अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी का पूरा उत्तर प्रदेश है। इलाहाबाद में उनकी जड़ें हैं और उनका घर है। ऐसे में वह जहां से चाहें वहां से चुनाव लड़ सकती हैं।
Election 2024: अखिलेश ने कांग्रेस को किया था दरकिनार
बता दें कि अखिलेश यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ज्सिएक बाद विपक्षी गठबंधन में सियासी हलचल मच गई थी।