- अतिक्रमण अभियान (Encroachment Campaign) चौकाघाट फलाई ओवर से लेकर लहरतारा कैंसर अस्पताल तक चलाया गया
- बुल्डोजर चलाकर कई दुकानें ध्वस्त की गयी
- कईयों के ठेले और खुमचों को नगर निगम के अधिकारी उठा ले गए
वाराणसी | शहर के सुन्दरीकरण को लेकर आज नगर निगम के अधिकारी पूरे फुर्ती में नजर आए। जी-20 के मद्देनजर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह अतिक्रमण अभियान (Encroachment Campaign) चौकाघाट फलाई ओवर से लेकर लहरतारा कैंसर अस्पताल तक चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण हटाए गए। इसी के साथ ही कई लोगों के चालान और कईयों को हिदायत दी गयी।

अतिक्रमण अभियान (Encroachment Campaign) : बुल्डोजर चलाकर कई ध्वस्त की दुकानें
आए दिन सड़कों पर जिस प्रकार से जाम की समस्या से लोग हिज्ज हो जाते हैं। इन सभी का निवारण करते हुए आज नगर निगम के अधिकारियों का बुल्डोजर अतिक्रमण करने पर वाले दुकानदारों के दुकानों पर पड़ा। जहां एक ओर बुल्डोजर चलाकर कई दुकानें ध्वस्त की गयी तो वहीं दूसरी ओर कईयों के ठेले और खुमचों को नगर निगम के अधिकारी उठा ले गए।

इतना ही नहीं नगर निगम अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटवाते हुए जिन लोगों ने सड़कों किनारे स्थित नाली के उपर इंक्रोचमेंट कर दुकान लगाया था, उनकी दुकानों को हटवाकर खुद दुकानदारों से उसकी सफाई भी करवाई।

अतिक्रमण दस्ता (Encroachment Campaign) के आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई। सभी लोग अपने-अपने ठेले लेकर कॉलोनियों में घूस गए तो दुकानदार जल्दी-जल्दी अपना सामान हटाकर वहां से जाने लगे और इतना ही नहीं जैसे ही दस्ता वहां से गुजर गया लोगों ने वापस अपना ठेला लाकर वहां लगा दिया।

अब इसे आप क्या कहेंगे यह आप भी अच्छे से जानते हैं। लेकिन प्रशासन की कोशिशों और हिदायतो के बाद भी यदि स्थिति ना सुधरती है तो यह प्रशासन की गलती नहीं।

बताते चलें कि वाराणसी नगर निगम के द्वारा आगामी जी 20 के बैठक को लेकर लगातार शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान (Encroachment Campaign) चलाया जा रहा है इसके तहत अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम जुर्माना सहित अन्य कार्यवाही कर रही है।