महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और गिरजाघर चौराहे पर रोप-वे स्टेशन के निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए, मैदागिन, गोदौलिया और रामापुरा क्षेत्रों में बड़ी स्कूल बसों (School Bus) के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध एक जनवरी से लागू होगा।
School Bus: 15 प्रमुख स्कूल संचालकों को नोटिस जारी
यातायात पुलिस ने इस निर्णय के तहत 15 प्रमुख स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर वैकल्पिक कैब सेवा की व्यवस्था (School Bus) करने का निर्देश दिया है। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि इन रूटों से गुजरने वाली बड़ी स्कूल बसें जाम का कारण बनती हैं, जिससे पैदल यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी असुविधा होती है।
इसके अतिरिक्त, काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर वीआईपी और वीवीआईपी आगमन के चलते यातायात का दबाव बढ़ जाता है। बड़े वाहनों (School Bus) के कारण यातायात संचालन बाधित होने के साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसी समस्या को हल करने के लिए रामापुरा और मंदिर मार्ग पर पहले से ही सिटी बसों का संचालन बंद है, और अब स्कूल बसों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिनों के भीतर छोटे वाहनों, जैसे कैब या वैन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि ऐसा नहीं होता, तो एक जनवरी से इन क्षेत्रों में स्कूल बसों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया जाएगा।


Comments 1