EX-MLA Vijay Mishra Case: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र (MLA Vijay Mishra) और उसके बेटे विष्णु मिश्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बुधवार को विधायक और उसके बेटे को कड़ी सुरक्षा के बीच भदोही के एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कई जगह सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। मामले की अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी।
वाराणसी की एक गायिका से सामूहिक रेप के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) व उनके बेटे विष्णु मिश्रा को एमपी-एमएलए कोर्ट सुबोध सिंह की अदालत में पेश किया गया। जहां एसटीएफ प्रभारी और आरोपी विष्णु मिश्रा का बयान दर्ज किया गया। मामले की अगली सुनवाई के लिए अगली तारीख सात जुलाई की निर्धारित की गई।

EX-MLA Vijay Mishra Case: 7 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
आगरा जेल में बंद भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा विधायक विजय मिश्र (MLA Vijay Mishra), उनके बेटे विष्णु मिश्रा, पौत्र विकास मिश्र के खिलाफ वाराणसी की एक गायिका ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में जिरह चल रही है। बुधवार को आगरा जेल से पूर्व विधायक विजय मिश्र और लखीमपुर जेल से बेटा विष्णु मिश्र को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
जहां एसटीएफ के प्रभारी अमित श्रीवास्तव का बयान दर्ज किया गया। पूर्व विधायक (MLA Vijay Mishra) के बेटे का भी बयान दर्ज किया गया। जिरह के लिए अगली तारीख सात जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। पूर्व विधायक के अधिवक्ता आनंद शुक्ला ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म में विवेचक का बयान दर्ज किया गया।