Bareilly: बरेली जिले से 85 किलोमीटर दूर सिरौली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार शाम एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में 5 मकान पूरी तरह से ढह गए और 3 अन्य मकानों में दरारें आ गईं। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज़ 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं और पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
Bareilly: अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे
घटना उस समय हुई जब रहमान शाह नामक व्यक्ति के घर पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर, जो सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं, उनसे चोरी-छिपे पटाखे बनवाते थे। बुधवार को लगभग 3 बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते रहमान शाह का मकान पूरी तरह से ढह गया और आसपास के मकानों को भी भारी नुकसान हुआ।
धमाके के बाद मची अफरा-तफरी
धमाके के तुरंत बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। आसपास के मकान भी ढह गए, जिनमें रुखसार, इसरार खां, बाबू शाह और पीर शाह के घर शामिल थे। ये सभी मकान मलबे में तब्दील हो गए और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
तीन शव मलबे से निकाले गए
धमाके की सूचना मिलने पर एसडीएम, सीओ आंवला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से अब तक 3 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें रहमान शाह, उनकी पत्नी छोटी बेगम और एक अज्ञात बच्चे का शव शामिल है। हादसे में घायल हुए लोगों में फातिमा, जो नाजिम की पत्नी हैं, और सितारा, जो नासिर की पत्नी हैं, भी शामिल हैं। अन्य घायलों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए रामनगर पीएचसी भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं।
21 सितंबर को भी हुआ था सिरौली कस्बे में धमाका
यह घटना उसी सिरौली कस्बे में हुई है जहां 21 सितंबर को भी एक बड़ा धमाका हुआ था। नासिर शाह, जो वहां आतिशबाजी का कारोबार करते हैं, के घर में रखी पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया था। हालांकि, तब पुलिस के पहुंचने से पहले ही उस जगह को साफ कर दिया गया था और कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी। आज के हादसे में रहमान शाह का घर पूरी तरह से तबाह हो गया, जो नासिर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अवैध पटाखा निर्माण से जुड़े अन्य तथ्यों को खंगालने में जुटी है।
Highlights
पुलिस के अनुसार, अवैध पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले कई और लोग भी इस धमाके में घायल या मलबे में फंसे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।