Fake News Share: सोशल मीडिया कभी ऐसी खबरें भी वायरल हो जाती हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं होता। कई बार झूठी खबरें भी वायरल हो जाती हैं, जिसका खामियाजा शेयर करने वाले को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ वाराणसी में सोमवार को देखने को मिला, जब सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ (Fake News) शेयर करने पर 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया (Fake News) पर रविवार से एक पोस्ट वायरल हो रही थी। जिसमें बताया गया कि फुलपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक युवती ने बलात्कार व धर्मांतरण करने वाले 8 लोगों का गला काट दिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए इस घटना का खंडन किया था।
आवश्यक सूचना…
— POLICE COMMISSIONERATE VARANASI (@varanasipolice) June 19, 2023
कतिपय ट्वीटर हैंडलों द्वारा एक फेक न्यूज को पोस्ट कर वायरल किया जा रहा है । जो पूर्णतया असत्य एवं भ्रामक है । कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है। #UPPolice #PoliceCommissionerateVaranasi pic.twitter.com/dOZSSOvD71
Fake News: पुलिस की ओर से किया गया था खंडन
गोमती जोन वाराणसी कमिश्नरेट की ओर रविवार को ट्वीट (Fake News) करते हुए कहा गया, ‘कतिपय ट्वीटर हैंडलों द्वारा एक फेक न्यूज़ को पोस्ट कर वायरल किया जा रहा है। जिसमें बलात्कार व धर्मांतरण की धमकी देने पर 6 मुस्लिम युवकों का गला काटकर एक दलित हिन्दू युवती फरार हो गई। यह तथ्य पूरी तरह असत्य है। वाराणसी गोमती जोन के थाना फूलपुर अंतर्गत चौकी बाबतपुर में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। वाराणसी पुलिस इस भ्रामक पोस्ट का खंडन करती है।’ अब सोमवार को इस पोस्ट (Fake News) को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आठ ट्विटर अकाउंट के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
