Fake Policeman: पुलिस की वर्दी पहनी कर चोरी करने वाले अभियुक्त को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, माउस, दो मोबाइल, एक टैबलेट, एक घड़ी, 8500 रुपये नगद, वर्दी, पुलिस की फर्जी आईकार्ड व अन्य कीमती सामान बरामद किया है। जीआरपी क्षेत्राधिकारी कैंट कुंवर प्रताप सिंह ने इस घटना का खुलासा किया।
दरअसल, जीआरपी कैंट को काफी समय से यह शिकायत मिल रही थी कि काफी समय से कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटेड क्षेत्र में पुलिस के भेष में कोई चोर [Fake Policeman] चोरी कर रहा है। जीआरपी कैंट ने मुखबिर की सूचना पर सर्कुलेटेड क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अरविंद यादव मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला है। वाराणसी में वह किराए के मकान में लंका थाना क्षेत्र के नेवादा पर रहता था। वह चोरी के प्रकरण में पूर्व में थाना औराई क्षेत्र से जेल जा चुका है।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त [Fake Policeman] ने बताया कि पहले उसने वर्दी में चाय की दुकान पर चाय पिया, तो चाय वाले ने पैसा नहीं लिया। इसके बाद होटलों में जाकर खाना खाता था, तो होटल वाले इससे पैसा नहीं लेते थे। उसके बाद इसने स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर आकर चोरी करता था और पुलिस की वर्दी के कारण उसे कोई बोलता नहीं था। इन्हीं घटनाओं के बाद अभियुक्त का मन बढ़ गया।
Fake Policeman पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस के मुताबिक, पहले वह भदोही जनपद के औराई थाने में दर्ज मुकदमे में दो साल 8 माह की सजा काटकर नवंबर 2023 में वापस आया। जिसके बाद इसने फिर से चोरी करना शुरू कर दिया। इसके पास से चोरी कई सामान बरामद हुए हैं।
जीआरपी कैंट क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में पीपल के पेड़ के पास से एक व्यक्ति को चोरी के कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह सिपाही की वर्दी में कई जगहों पर घूमता था और घूमकर सामान उठा लेता था। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर रही है।