False Result: रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर महत्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र प्रदर्शनरत रहे। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की जा रही है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्टूडेंट्स को बस इधर से उधर दौड़ाया जा रहा है।
रिजल्ट में गड़बड़ी और उसे सुधारने को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि जो हाल फिलहाल में रिजल्ट जारी किए गए हैं। उन्हें संशोधित करके दर्शाया जाए। एजेंसी को विश्वविद्यालय की बर्खास्त किया जाए। एजेंसी के द्वारा इस तरह की त्रुटी लगातार की जा रही है। प्रदर्शन में रितिक सिंह, प्रभु पटेल, करण पटेल, सैफ, मोहित चौधरी, अंश यादव, विशाल गुप्ता, दीपक कुमार सोनकर, बॉबी, राहुल चौधरी समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रदर्शनरत एक छात्रा ने बताया कि उसने सभी एग्जाम दिए थे, लेकिन रिजल्ट आने पर उसे दो परीक्षाओं में अनुपस्थित दिखाते हुए फेल कर दिया गया। शिकायत करने पर इसकी सुनवाई भी नहीं हो रही है।

False Result: छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप
छात्रसंघ महामंत्री प्रभु पटेल ने कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर पहले भी प्रदर्शन हुआ था। उस दौरान कई रिजल्ट कुलपति महोदय को सही कराने के लिए दिया गया था, लेकिन अभी तक सही नहीं हुआ। कल भी इसी प्रकार का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें कई गलतियां नजर आ रही हैं। परिसर में छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही हो रही है। हमारी मांग है कि सभी छात्रों का रिजल्ट जल्द से जल्द सही हो।
छात्र नेता ऋतिक सिंह ने कहा कि पिछले दो तीन वर्षों से परिसर में इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है। छात्र अपनी समस्याओं को लेकर लगातार भटकते रहते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया गया है, बावजूद इसके इस समस्या का अब तक निवारण नहीं हो पाया।