वाराणसी (Varanasi) के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने तांत्रिक की सलाह के प्रभाव में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं और जांच शुरू कर दी है।
मृतकों में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनीत गुप्ता (25) और सुभेंदर गुप्ता (15), और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राजेंद्र को एक तांत्रिक ने यह विश्वास दिलाया था कि उसकी पत्नी उसकी उन्नति में रुकावट डाल रही है, जिसके चलते उसने यह भयावह कदम उठाया। इसके अलावा, राजेंद्र का पत्नी के साथ दूसरी शादी को लेकर अक्सर विवाद होता था।
राजेंद्र गुप्ता पहले भी अपने पिता और एक गार्ड की हत्या के मामले में शामिल रहा है। वह अपने भदैनी स्थित मकान में अपनी वृद्ध मां और कई किरायेदारों के साथ रहता था, लेकिन घटना के समय कोई भी इस हत्या का अंदाजा नहीं लगा सका। उस समय घर में मौजूद उसकी वृद्ध मां अपनी कमजोरी के कारण किसी भी तरह की हरकत करने में असमर्थ थीं।
Varanasi: पुलिस कर रही मामले की जांच
जैसे ही यह खबर पुलिस को मिली, भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी के मोबाइल को ट्रेस कर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और तांत्रिक प्रभाव का मामला सामने आया है।
इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी देकर स्थिति को संभालने में मदद की। पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
Comments 2