खुशियां कब पलभर में मातम में बदल जाएं, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ है रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव में। चार दिनों बाद जिस घर में बेटी की डोली उठने वाली थी, वहां पिता, पुत्र और पुत्री की अर्थी उठ गई।
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी निवासी बीएचयू से ईलाज कराकर बुधवार तड़के सुबह अपने बेटे रतनदीप, बेटी ज्योति के साथ एक ही बाइक से लौट रहे थे। कोदोपुर के समीप पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीनों को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के नीचे आते ही अविनाश और उनकी बेटी ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, प्लास्टिक दाना कारोबारी अविनाश प्रसाद की बड़ी बेटी प्रीति सोनी की शादी 21 मई को होनी थी। अविनाश को किडनी की बीमारी थी। मंगलवार को उनका डायलिसीस होना था। जिसके लिए वे मंगलवार रात डायलिसिस के लिए गए हुए थे। बुधवार सुबह घर लौटते समय यह हादसा हो गया।
4 दिन बाद जिस घर में खुशियां आने वाली थीं, आज उस घर में मातम छा गया। गंभीर रूप से घायल रतनदीप ने ही फ़ोन कर घरवालों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी और रतनदीप को उठाकर हॉस्पिटल ले जाते समय ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिस घर में खुशियों का माहौल बना हुआ था, उस घर में अब चीख-पुकार मचा हुआ है।