वाराणसी के चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कॉलेज (AMPG) के तेजस्विनी महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से ‘निडर’ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए नारी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है, और इसी उद्देश्य से वूमेन पावर लाइन 1090 हेल्पलाइन महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
AMPG: आपकी आवाज आपका सबसे बड़ा हथियार- डीसीपी काशी जोन
डीसीपी ने छात्राओं को साइबर अपराध के बढ़ते खतरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा, “आपकी आवाज आपका सबसे बड़ा हथियार है, और चुप्पी केवल अपराध और अपराधियों (AMPG) को प्रोत्साहन देती है।” उन्होंने साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ग्रूमिंग, डीपफेक टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अपराधों की भी जानकारी दी।
एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने कहा कि अपराधियों का एक खास मानसिकता होती है, और इससे निपटने के लिए साहस की आवश्यकता होती है। इंस्पेक्टर बबीता यादव ने वूमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं (AMPG) ने कराटे में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसीपी गौरव कुमार, इंस्पेक्टर दिलीप, इंस्पेक्टर एसआर गौतम, स्नेहा उपाध्याय और नागेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे।