मशहूर फिल्म अभिनेता जूनियर महमूद {Junior Mahmood} के नाम से प्रसिद्ध सैय्यद नईम का बीती रात 2 बजे मुंबई में निधन हो गया। वह पेट के कैंसर से पीड़ित चल रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। उन्हें आज जुमे की नमाज के बाद दोपहर सांताक्रूज़ सिथत कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बता दें कि कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था।
कई फिल्मी सितारे Junior Mahmood के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता {Junior Mahmood} का निधन अपने आवास पर हुआ है। गुजरते साल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे ज्यादा दिल दुखाने वाली खबर रही। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता के घर पर कई फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
जूनियर महमूद {Junior Mahmood} अपने पीछे अपना परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, बहू और 1 पोता है। जूनियर महमूद साहब के नाम से फेमस अभिनेता का असली नाम नईम सैय्यद था। उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था।