वाराणसी। काशी-तमिल संगमम के मद्देनजर शहर में इन दिनों वीआईपी लोगों का आवागमन लगा हुआ है। ऐसे में कभी-कभी फिल्म स्टार भी आकर अपने फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म भोला की शूटिंग वाराणसी में विभिन्न जगहों पर कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन अपना सीन शूट करके वापस मुंबई लौट गए।
इसी क्रम में शनिवार को अचानक से मिथुन के नाम से फेमस बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती काशी विश्वनाथ दरबार पहुंच गए। उन्हें देखते ही फैन्स उनकी एक झलक पाने के बेताब दिखे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अजय देवगन की फिल्म भोला की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हुए हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि फिल्म भोला अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बन रही हैं। जिसमें वे एक्टर और डायरेक्टर दोनों हैं। अभी इसकी रिलीज़ डेट फाइनल नहीं की गई है।