वाराणसी। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का शुक्रवार शाम वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। यहां वे बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रेस्ट करेंगी। वित्तमंत्री तीन दिवसीय काशी प्रवास पर वाराणसी आ रही हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। जिसके मद्देनजर वाराणसी जिला प्रशासन के पास इसका प्रोटोकॉल आ चुका है।
वित्तमंत्री शनिवार को काशी-तमिल संगमम में शामिल होंगी। साथ ही बीएचयू में छात्रों से संवाद व बैठक भी करेंगी। वहीं तुलसी पत्ती गांव में शंकर आई हास्पिटल का शिलान्यास भी करेंगी।
वित्तमंत्री वाराणसी में 250 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आई हास्पिटल की नींव रखेंगी। इसमें न्यूनतम से न्यूनतम खर्च में मरीजों का उपचार होगा। काशी-तमिल संगमम में इसकी रूपरेखा तैयार की गई। वित्तमंत्री रविवार की देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगी।