मुंबई। एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने हाल ही में चंद्रयान -3 मिशन का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद उनपर FIR दर्ज हो गया। एक्टर पर यह FIR हिन्दू संगठन के लीडर्स ने कर्णाटक के बगलकोट जिले के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साईट एक्स पर एक फोटो शेयर किया था। इस कैरिकेचर में एक आदमी लुंगी और शर्ट पहने चाय डाल रहा था। इसे शेयर करते हुए प्रकाश ने लिखा, ‘चंद्रयान से पहला फोटो सामने आया है.. #VikramLander #justasking.’
BREAKING NEWS:-
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3G
इस पोस्ट को शेयर करने के बाद जब यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल किया, तो प्रकाश ने ट्विटर के जरिये खुद को डिफेंड भी किया।
प्रकाश ने पहला ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था, ‘नफरत को सिर्फ नफरत ही दिखाई देती है। मैं आर्मस्ट्रॉन्ग के दौर के एक जोक का रेफरेंस दे रहा था। अपने केरल के चायवाले को सेलिब्रेट कर रहा था… पर ट्रोलर्स को कौन सा चायवाला नजर आया? अगर आपको मजाक समझ ना आए तो मजाक आप पर ही होता है… ग्रो अप…’
Hate sees only Hate.. i was referring to a joke of #Armstrong times .. celebrating our kerala Chaiwala .. which Chaiwala did the TROLLS see ?? .. if you dont get a joke then the joke is on you .. GROW UP #justasking https://t.co/NFHkqJy532
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 21, 2023
Prakash Raj ने शेयर किया मलवाली चाय वाले की कहानी
वहीं दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा, ‘अटेंशन जो लोग सिर्फ एक चायवाले को जानत हैं उनके लिए मैं गर्व के साथ हमारे मलयाली चायवाले की कहानी शेयर कर रहा हूं जो हमें 1960 के दौर से इंस्पायर कर रहा है। एजुकेटेड होना चाहते हैं तो प्लीज पढ़ें।’
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस पोस्ट के साथ नील आर्मस्ट्रॉन्ग और मलयाली चायवाले की कहानी भी शेयर की।