Varanasi: कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला इलाके में बुधवार को एक तीन मंजिला गेस्ट हाउस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। तुरंत ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियाँ पहुंचीं और आग को नियंत्रित कर लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
सूचना मिलने पर एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने गेस्ट हाउस की स्थिति का जायजा लेते हुए आग को बुझाने का काम तेजी से पूरा किया। चूँकि गेस्ट हाउस मुख्य सड़क पर स्थित था, इसलिए दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कोई विशेष कठिनाई नहीं हुई।

Varanasi: क्या बोले जिम्मेदार
गेस्ट हाउस के प्रबंधक अभिषेक वर्मा ने जानकारी दी कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। उस समय गेस्ट हाउस में दो लोग ठहरे हुए थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि अन्य पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आने वाली बुकिंग्स को रद्द कर दिया गया है।
एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है और आग पूरी तरह बुझा ली गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।