- थानाप्रभारी व चौकी प्रभारी ने आग बुझाने की कोशिश
कृष्णा कुमार
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली पुलिस चौकी के समीप गुरुवार को गद्दे के गोदाम में देर शाम आग लग गई। आग लगने से आसपास के भवन में रहने वाले लोगों को भी खतरा महसूस होने लगा। आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह ने मौके पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया और खुद भी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार, मड़ौली चौकी के बगल में महाराजगंज निवासी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने अपना गोदाम प्रीतम कुमार, निवासी- अंधरापुल थाना सिगरा को फोम व गद्दे रखने के लिए किराये पर दिया था। प्रीतम कुमार ने बताया कि यह गोदाम खाली कर शुक्रवार को सारा माल दूसरी जगह गोदाम में शिफ्ट होने वाला था तभी गुरुवार की शाम को गोदाम में आग लग गई। समाचार दिए जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था आग से हुए नुकसान का आंकड़ा पूछने पर मालिक प्रीतम कुछ बता पाने में असमर्थ रहे।