Varanasi: सिगरा स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रविवार रात आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की शुरुआत होटल के दूसरे तल पर स्थित कोटक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई, और फिर यह आग इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई। इस दौरान ऊपरी तल पर मौजूद होटल में ठहरे पर्यटकों में घबराहट फैल गई और कई लोग जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर बुलाया और फायर अलार्म बजाकर होटल के सभी 23 पर्यटकों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली कि आग फाइनेंस कंपनी के मेन स्विच बोर्ड से उठी चिंगारी के कारण लगी थी।
सिगरा थाने के पास स्थित इस इमारत में होटल और दुकानों का मिश्रण है। इस बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बेबी प्रोडक्ट्स की दुकान है, जबकि दूसरे तल पर कोटक फाइनेंस कंपनी का ऑफिस स्थित था। रविवार को कंपनी का ऑफिस बंद था और कुछ कर्मचारी दिन में ही चले गए थे। रात करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जब आग और धुंआ उठते हुए देखा गया, तो एक युवक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तुरंत घटनास्थल पर भेजा।
Varanasi: पर्यटकों को बचाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
होटल में रह रहे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा। फायर अलार्म बजने के बाद होटल के अंदर अफरातफरी मच गई। सभी पर्यटक, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी, डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और होटल स्टाफ ने तत्परता से सभी 23 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। हालांकि, आग का फैलाव प्रथम तल तक हो गया था, जहां फर्स्टक्राई बेबी प्रोडक्ट्स शोरूम स्थित था। शोरूम के शीशे तोड़कर आग को नियंत्रित किया गया, और बाद में वहां से धुआं बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की, जिससे आग पर काबू पाया गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर बिल्डिंग के मैनेजर और शॉप मालिक भी मौके पर पहुंचे। एसीपी चेतगंज, गौरव कुमार ने होटल के सभी कमरों को खाली कराते हुए इमारत का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने हाईड्रोलिक वाहन का इस्तेमाल करते हुए इमारत के हर कोने पर पानी की बौछार की। इस राहत कार्य के दौरान कोटक फाइनेंस कंपनी के शोरूम के शीशे तोड़े गए ताकि धुंआ बाहर निकल सके और आग की तीव्रता को कम किया जा सके।