Varanasi: हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से महिला की मौत के मामले में आरोपी आमिर इलाही को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना आरोपी के बेटे के मेहंदी समारोह में हुई थी, जहां फायरिंग के दौरान एक गोली उसकी बहन को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को राजाघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी आमिर इलाही (28 वर्ष) रेशम कटरा का रहने वाला है।
पूछताछ के दौरान आरोपी आमिर इलाही ने स्वीकार किया कि वह अपने बेटे के मेहंदी कार्यक्रम में अवैध पिस्टल से खुशी में फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान गोली उसकी बहन को लग गई, जिससे उसकी जान चली गई। उसने यह भी बताया कि घटना के बाद उसने पिस्टल को गंगा नदी में फेंक दिया था।
Varanasi: आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी देवनाथपुरा, एसआई श्री अंकित कुमार राय और कांस्टेबल दीनानाथ यादव शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।