Varanasi: एशिया के सबसे पुराने अधिवक्ता संगठनों में शामिल बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी की कार पर मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस हमले में एक मैकेनिक को गोली लगी है, जिसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब अधिवक्ता सतीश तिवारी की कार अचानक खराब हो गई थी। कार स्टार्ट नहीं हो रही थी, जिस कारण उन्होंने एक मैकेनिक को बुलाया और वाहन उसकी देखरेख में दे दिया। मैकेनिक सोनू सोनकर अपने स्टाफ के साथ कार को ले जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई।
Varanasi: बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने असलहा निकालकर गोली चला दी। गोली सीधे मैकेनिक सोनू सोनकर के दाहिने कंधे में जा लगी। आनन-फानन में घायल सोनू को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर (Varanasi) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को स्थिर बताया है।
घटना की सूचना मिलते ही शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित सोनू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
एसओ शिवपुर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना (Varanasi) के बाद वकील समाज में रोष व्याप्त है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बनारस बार एसोसिएशन (Varanasi) के वरिष्ठ सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो अधिवक्ता आंदोलन का रुख अपना सकते हैं।