थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती (UP Police Exam) की प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल समपन्न हुई। वाराणसी में बनाये गये परीक्षा के 80 केन्द्रों पर लगभग 33 हजार अभ्यर्थियों ने प्रथम पाली की परीक्षा में भाग लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12 बजे समाप्त हुई। पेपर खत्म होने के बाद एक-एक करके परीक्षार्थी केंद्र से बाहर आये।
देश की सबसे बड़ी परीक्षा में से एक यूपी पुलिस सिपाही की भर्ती परीक्षा का पेपर हालांकि आसान नहीं होता। ऐसे में कई अभ्यर्थियों (up police exam) के चेहरे पर मासुसी तो कईयों के चेहरे पर ख़ुशी नजर आई। वहीं अभिभावक भी परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के आने का इंतज़ार करते नजर आये।


UP Police Exam: दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से
प्रथम पाली की परीक्षा के बाद अब दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी। सोशल मीडिया हो या फिर परीक्षा केंद्र (up police exam) पुलिस प्रशासन अपनी पैनी नजर चारो-ओर बनाये रखे हैं। एक बार पपर लीक और रद्द होने के बाद इसका दुबारा आयोजन किया गया है। ऐसे में इस बार बहुत ज्यादा अतिहात बरते जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले।

वहीं अभ्यर्थियों का कहना रहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार का पेपर थोड़ा टफ था। इस बार की व्यवस्थाएं ऐसी थी कि सब कुछ अच्छे से हो गया। हमें किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हुई। बस यही है कि इस बार लीक न हो पेपर और सब अच्छे से हो जाये।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देंगे। इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई।


पांच चरणों में आयोजित की जा रही परीक्षा
यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारीगण (Varanasi) लगातार परीक्षा केन्द्रों का जायजा कर रहे हैं। आज से शुरू हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए पुन: परीक्षा पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी, 23, 24, 25, 30 के बाद 31 अगस्त को विभिन्न नामित केंद्रों पर यह परीक्षा समाप्त होगी।

