Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे श्री काशी विश्वनाथ महादेव के ऑनलाइन दर्शन मंदिर न्यास के सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब और टाटा स्काई के माध्यम से करें।
Mahashivratri: प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
नागा संन्यासियों के दर्शन और पूजन के चलते 25 से 27 फरवरी तक द्वार संख्या-4 (गोदौलिया द्वार) से आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन तिथियों में विशिष्ट अनुरोध और प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था भी स्थगित रहेगी। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लॉकर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। प्रशासन (Mahashivratri) ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और धातु के सामान मंदिर में न लाएं।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागा संन्यासी मंदिर में दर्शन-पूजन (Mahashivratri) करेंगे। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नागा साधुओं के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।
महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा और दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि महाशिवरात्रि पर सभी श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे।