Varanasi: दीपावली के खास मौके पर वाराणसी के फूल बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है, जहां लोग अपने घरों, दुकानों, और मंदिरों की सजावट के लिए फूलों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। फूल विक्रेता सुबह से ही खरीदारों की भीड़ का सामना कर रहे हैं, और इस साल गेंदा, गुलाब, कमल, चंपा, रातरानी, और तुलसी जैसे फूलों की भारी मांग देखी जा रही है। व्यापारियों का अनुमान है कि इस बार दीपावली पर फूलों के कारोबार में 200 करोड़ रुपये तक का व्यापार होगा।
फूल मंडी में सबसे अधिक मांग गेंदा के फूलों की है, जो मंदिरों, घरों के मुख्य द्वारों और कार्यस्थलों की सजावट के लिए ख़ास तौर पर खरीदे जा रहे हैं। गुलाब की माला भी लोग पूजा स्थलों और घर के कोनों की शोभा बढ़ाने के लिए ले रहे हैं। व्यापारी बताते हैं कि दीपावली की सजावट और गणेश-लक्ष्मी पूजा में गेंदे का विशेष महत्व है। मलदहिया के व्यापारी मुकेश ने बताया कि गेंदा और गुलाब की मांग हर साल रहती है, लेकिन इस बार कमल के फूलों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जो खासकर पूजा-पाठ में उपयोग हो रहे हैं।
Varanasi: तीन गुना बढ़े फूलों के दाम
बांसफाटक और मलदहिया के फूल बाजारों से ये फूल पूर्वांचल के कई अन्य जिलों और नेपाल तक भेजे जा रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि दीपावली के कारण फूलों की कीमतें बढ़ गई हैं। सामान्य दिनों में जो गेंदा की माला 5-50 रुपये में मिलती थी, वही अब 15-100 रुपये तक पहुँच गई है। गुलाब के फूल भी 50 रुपये से बढ़कर अब 100 रुपये में मिल रहे हैं।
अस्सी चौराहे पर फूल विक्रेता राकेश ने बताया कि इस बार फूलों की मांग इतनी है कि उनकी आपूर्ति करना भी मुश्किल हो रहा है। साथ ही, आम और अशोक के पत्तों और तुलसी की भी मांग तेजी से बढ़ी है, जिनका उपयोग घरों, दुकानों, और ऑफिसों में सजावट के लिए किया जा रहा है।