Flower Market: फूल मंडी में माला खरीदने के लिए ग्राहक टूट पड़े थे। थोक ग्राहक रहे हो या फिर फुटकर। शुक्रवार को बांसफाटक व मलदहिया स्थित फूल मंडी में खासकर शाम के वक्त तिल रखने की जगह नहीं थी। पूजन-अर्चन और मकान-प्रतिष्ठान की सजावट के लिए फूल मालाओं की खूब खरीदारी हुई।
Flower Market: सुबह से शाम तक लगी रही ग्राहकों की रही लाइन
धनतेरस और दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए कमल के फूलों की जबरदस्त मांग निकली। आसपास के जिलों से आवक कम होने पर कोलकाता से आए कमल के फूलों की बिक्री खूब हुई। पूजन के लिए कमल के फूल और घरों को सजाने के लिए गेंदे और गुलाब की बिक्री चरम पर रही। कारोबारियों का कहना रहा कि डिमांड अधिक निकलने से दाम में बढ़ोतरी हुई है। दीपावली पर घरों की सजावट के लिए गेंदा व मुरली के फूलों की मांग है। मुरली के फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं। इसलिए आम दिनों में कम बिकने वाले मुरली के फूलों की खूब बिक्री हुई।