Varanasi: देवों के देव महादेव को उनके भक्त उतने ही प्रिय है, जितना कि उनको सावन का महिना प्रिय है। ऐसे में श्रवण मास में शिवभक्तों से बाबा का धाम पाता हुआ है। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाने और बाबा का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा है। ऐसे में उनकी सेवा करना, उनका उत्साह बढ़ाना और उनके लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध करना सभी काशीवासियों और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। इसी कड़ी में बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनपर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।


Varanasi: दृश्य ने सभी को किया भावविभोर
शिखर आराधना से लेकर भक्तों पर पुष्पवर्षा करने का वह मंजर देखते ही बन रहा था। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने खुद हेलिकॉप्टर (Varanasi) में बैठकर भक्तों पर फूलों की बरसार की। एक तरफ भक्तों की लंबी कतारें और वहीं दूसरी तरफ हेलिकॉप्टर से उनपर की जा रही पुष्पवर्षा, इस दृश्य ने सभी को भावविभोर कर दिया।

वहीं शिवभक्तों ने भी इसकी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का मंजर देख मन और चित दोनों प्रफुल्लित हो गया। काशी आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और बाबा विश्वनाथ के धाम में श्रद्धालुओं के लिए जो सुविधाएँ की गई है, उसके दर्शन बहुत ही सुगमता के साथ हो रहा।
मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु इस पल को अपने जीवन की सबसे दिव्य अनुभूति बता रहे थे। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु जब अपने सिर पर फूलों की वर्षा महसूस कर रहे थे, भाव-विभोर श्रद्धालु हाथ जोड़कर बाबा को नमन करते रहे और इस अलौकिक दृश्य (Varanasi) को अपने कैमरों और हृदय में कैद करते गए। सुबह से ही बाबा दरबार में दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। जब पुष्पवर्षा शुरू हुई, तो ऐसा लगा मानो स्वयं स्वर्ग से देवगण बाबा के चरणों में श्रद्धा अर्पित कर रहे हों।

इसी कड़ी में श्रावण मास की त्रयोदशी पर वाराणसी के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम (varanasi) शिवभक्ति के जयकारों से गूंज उठा, जहां गंगा घाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर में मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं और श्रद्धालु गंगा स्नान कर जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे।

वाराणसी समेत गाजीपुर, जौनपुर और अन्य प्रदेशों से आए हजारों श्रद्धालुओं का उत्साह उस समय चरम पर पहुंच गया, जब आसमान से हेलीकॉप्टर द्वारा उन पर पुष्पवर्षा की गई। पूरे क्षेत्र में ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी।