गर्मी के मौसम में चेहरे के निखार को बरकरार रखना सबसे मुश्किल टास्क होता है। जिसके कारण ज्यादातर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए अलग-अलग तरह के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, हालांकि कई बार ऐसा होता कि फेस पर स्वेटिंग आने के बाद मेकअप खराब हो जाता है और आपके फेस पर मेकअप पैचेस आ जाते हैं। जिससे परेशान होकर महिलाएं मेकअप करना ही बंद कर देती हैं। अगर आपको भी ये समस्या हो रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए, ताकि आपका मेकअप गर्मी में ज्यादा समय तक टिके रहे सके।

अपनाये ये टिप्स-
स्किन को मॉइश्चराइजर करना न भूलें
गर्मियों में अधिकतर लोग त्चवा को मॉइस्चर नहीं करते हैं। ऐसे में फेस पर पसीना अधिक आने लगता है, जबकि वजह से मेकअप के मेल्ट होने की समस्या बढ़ सकती हैं। इसलिए जब आप मेकअप नहीं लगाते हैं तो त्वचा को मॉइस्चर अवश्य करें।
अच्छा प्राइमर चुनें
प्राइमर मेकअप वैनिटी में सबसे पहले रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी स्किन को स्मूथ बनाता है। इसी के साथ शाइनी ग्लो भी लाता है। लेकिन गर्मी के मौसम में कई बार स्किन में नमी होने के कारण ये सही से लग नहीं पाता। जिसके कारण मेकअप सही से सेट नहीं हो पाता। अगर आपको गर्मी में अपने मेकअप को सेट करना है तो सबसे पहले आपको अच्छा प्राइमर चुनना होगा, क्योंकि ये ज्यादा समय तक टिका रहता है। जिसके कारण मेकअप पैची दिखाई नहीं देता है।
कम मेकअप करें
गर्मियों के मौसम में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें। ऐसे में आप किसी टिंट वाले मॉइश्चराइजर या फिर कंसिलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
गर्मियों में हल्के फाउंडेशन का उपयोग करना सही माना जाता है। यदि आप हेवी फाउंडेशन का उपयोग करती हैं, तो इससे त्वचा की ऑक्सीजन लॉक हो जाती है। जिसकी वजह से पोर्स से पसीना अधिक आने लगता है और मेकअप मेल्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
शिमर लगाने से बचे
डैवी ग्लो स्किन पर अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप किसी क्रीम बेस्ड फाउंडेशन या फिर शिमर वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो गर्मियों में ये आपके लुक को ओवर कर सकता है।
लिप्स और आंखों पर करें न्यूड शेड अप्लाई
गर्मियों में डार्क कलर्स काफी हैवी लगते हैं। अपने लुक को लाइट रखने के लिए आप न्यूड शेड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लुक काफी क्लासी भी लगता है।
Anupama Dubey