Jaunpur: केराकत कस्बे के सरायबीरु चौराहे पर स्थित दो मिठाई की दुकानों पर एसडीएम और फ़ूड इंस्पेक्टर ने छापा मारा। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर ने मिठाई का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा। मार्केट में एसडीएम और फ़ूड इंस्पेक्टर की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
सोमवार की शाम एसडीएम सुनील कुमार के साथ फूड इंस्पेक्टर विपिन गिरी केराकत कस्बे की मद्धेशिया मिष्ठान भंडार की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने खाद्य सामग्री की जांच की। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने खोआ, छेना और मिठाई का सैंपल लिया। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कस्बे के मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में दुकानदार शटर गिराकर इधर-उधर खिसक गए। एसडीएम ने दुकान पर गंदगी को लेकर दुकानदार को फटकार लगाई और घरेलू सिलेंडर का उपयोग होते भी पाया।
Jaunpur: मिलावटी सामानों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।