वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इसकी जानकारी वाराणसी के नि० जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व नि० महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पूर्व मुख्यमंत्री 9 फरवरी को सुबह 11 बजे वाराणसी एअरपोर्ट आएंगे। यहां से वे हेलीकाप्टर द्वारा बलिया व गाजीपुर कार्यक्रम में जाएंगे। शाम 4 बजे गाजीपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पहुचेंगे। 9 फरवरी को रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे। दिनाँक10 फरवरी को वाराणसी के सारनाथ मे पूर्व एमएलसी काशी नाथ यादव एवं शशिकांत सिंह के आवास पर जाएंगे। विगत दिनो सपा नेता प्रदीप बजाज का निधन होने के कारण उनके आवास शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।