समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव [Akhilesh Yadav] एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। सपा सुप्रीमो अपने निजी विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद सड़क मार्ग होते हुए संकटमोचन मंदिर के मुख्य महंत विशम्भरनाथ मिश्रा के आवास के लिए रवाना हो गए, यहां उनकी माता के निधन पर शोक जताएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। एयरपोर्ट से रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और सीएम के विधानसभा के बयान पर तंज भी किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांडवों वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव [Akhilesh Yadav] ने कहा कि अभी तो ये तय करना है कि कौन पांडव है और कौन कौरव, अगर हम संख्या बल पर जाए तो बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए पहले यह तय हो जाए कि कौन पांडव-कौन कौरव।
वहीं सीएम योगी के बयान कि नंदी जी रातो-रात बैरीकेडिंग तोड़कर आए इसपर उन्होंने [Akhilesh Yadav] कहा कि मुख्यमंत्री जी क्या कहते हैं, हमें इससे नहीं हमारे लिए कोर्ट और संविधान सबसे बड़ा है।
BJP सबको खरीदना जानती है- Akhilesh Yadav
इसके अलावा बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव [Akhilesh Yadav] ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डालो को तोड़ना जानती है, किसको कब लेना है ये जानती है, बेईमानी करना जानती है, किसको कब खरीदना है ये सब जानती है, किस पत्रकार को कब खरीदना है, ये सब जानती है, कितना किसका बजट है ये जानती है, ऐसे ही नहीं वो इतनी बड़ी पार्टी ही है। समाज में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ रहा है। जिस सरकार में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली हो, महंगाई ने अपनी चरम सीमा पार कर लिया हो तो ऐसे डबल इंजन सरकार का क्या मतलब है।
वाराणसी में ये है पूर्व सीएम का कार्यक्रम
इसके बाद भदैनी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ ब्रह्मानंद कालोनी स्थित पूर्व विधायक पूनम सोनकर के आवास पर जाएंगे। वहां उनके बेटे के शादी समारोह में शिरकत भी करेंगे। इसके बाद राजातालाब में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के बेटे के विवाह के आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे। वर और वधू समेत परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बिरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे।