Former MP Ravi Prakash Verma : लोकसभा चुनाव से पहले सपा से रिश्ता तोड़ने के बाद पूर्व सांसद रवि वर्मा ने अपनी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रवि वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
रवि वर्मा {Former MP Ravi Prakash Verma} ने कहा कि अब सपा समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई है। वहां पूंजीवादी व्यवस्था हावी है। उन्होंने कहा कि हम सबने कठिन परिश्रम करके साइकिल के निशान को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाया है पर अब सपा में काम करना मुश्किल हो रहा है। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में मेहनती और जनता के हक के आवाज उठाने वालों के लिए जगह नहीं है इसलिए वह अब वहां से इस्तीफा दे कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम दिल से रवि वर्मा और अन्य सभी का स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा सभी के हितों की रक्षा के लिए काम करती है।
Former MP Ravi Prakash Verma : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की थी मुलाकात
बता दें कि पूर्व सांसद रवि वर्मा {Former MP Ravi Prakash Verma} और उनकी बेटी डॉ. पूवी वर्मा ने सपा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। जिसके बाद एक्स पर इसकी फोटो भी शेयर की गयी। फोटो शयेर करते हुए डॉ. पूवी वर्मा ने लिखा कि सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है।