वाराणसी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे नई दिल्ली से 30 मार्च को दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बरेका स्थित गेस्ट हाउस में प्रवास करेंगे। गुरुवार को ही सायंकाल भारतमाता मंदिर जाएंगे। 31 मार्च को वह मीरजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वाराणसी वापस आकर नरिया क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद एक अप्रैल को दोपहर नई दिल्ली लौट जाएंगे।