Fraud Against Gold: पंजाब के एक व्यापारी को वाराणसी के व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करना महंगा पड़ा है। भेलूपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में पंजाब के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा इलाके में रहने वाले दलजीत सिंह की ज्वेलरी की दुकान है। कारोबार के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात अमृतसर के कोर्ट करनेल सिंह सुल्तान बीइंग रोड के रहने वाले हरसिमरन सिंह उर्फ किंग से हुई। हरसिमरन सिंह की अमृतसर में सोने चांदी की दुकान है। दलजीत सिंह हरसिमरन सिंह से सोने चांदी की आभूषणों की खरीद बिक्री करते थे। जिसके कारण हरसिमरन के ऊपर उनका विश्वास बन गया था।
Fraud Against Gold: जून में व्यापारी ने ख़रीदा था सोना
बीते जून माह में हरसिमरन 638 ग्राम सोने का आभूषण [Fraud Against Gold] लेकर दलजीत की दुकान पर पहुंचा। जिसकी कीमत 36 लाख तेरह हजार 750 रुपए में तय हुई। जिसमें दलजीत ने नौ लाख 72 हजार रुपए नगद व 450 ग्राम का ठोस सोने का आभूषण हरसिमरन को बनाकर दिया। कुछ दिन बीतने के बाद ग्राहक को बिक्री करने के लिए दलजीत ने जब सोने की जांच की, तो सोना नकली निकला। साथ ही हरसिमरन के द्वारा दिया सारा जेवरात भी नकली निकल गया। इसके बाद दलजीत सिंह हरसिमरन सिंह से अपना पैसा व आभूषण लेने के लिए प्रयास करने लगे लेकिन हरसिमरन ने संपर्क नहीं किया।
दलजीत ने अपने भाई हरप्रीत को पंजाब स्थित हरसिमरन के घर भेजा। वहां जाने पर भी वह नहीं मिला और अपने को शहर से बाहर होने के बारे में बताने लगा। पूरे मामले की शिकायत [Fraud Against Gold] दलजीत सिंह ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिलकर की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में हरसिमरन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।