वाराणसी। सेना में भर्ती 2021-2023 में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक ने 1.77 लाखा की ठगी हुई। भुक्तभोगी ने कैंट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले जांच शुुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंशु कुमार यादव निवासी रेपुरा जिला बलिया सेना में भर्ती के लिये यहां आया था और दौड़ भी निकाल लिया लेकिन मेडिकल में पास नहीं हो सका। इस दौरान वह पुन: भर्ती के लिए जनसेवा केन्द्र पर अप्लाई करने के लिए गया। वहा पता चला कि ईमेल आईडी को अब सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से बंद कर दिया गया है। ऐसे में वह 02 मार्च को वाराणसी वह आया। यहां उसे कोई जय शंकर प्रसाद नाम का व्यक्ति मिला और सीओ का ड्राइवर बता कर तथा भर्ती कराने का झांसा दिया। युवक का दस्तावेज अपने पास रख लिया और मोबाइल नंबर दिया कहा कि इसी नंबर पर सूचना देगा। इस बीच उसने झांसा देकर एक-एक कर करीब 1.77 लाख ले लिया। जब भर्ती नहीं हुआ तो उसने पैसा मांगा तो जालसाज ने नंबर बंद कर दिया।