- सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की जालसाजी का मामला सामने आया है। जहां नौकरी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए गए। महमूरगंज क्षेत्र में ठग फर्जी कंसल्टेंसी खोलकर बेरोजगारों को झांसा दे रहे थे। पैसा जमा होने के बाद जब नौकरी देने की बात आई, तो दर्जनों युवक ऑफिस पहुंचे। जहां उन लोगों ने ऑफिस पर ताला लगा पाया। फ़ोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। युवकों को ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसके बाद सभी युवक सिगरा थाने पहुंचे और वहां पर लिखित तहरीर दी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, महमूरगंज स्थित एक कॉम्प्लेक्स में अमरजीत कुमार सिंह एवं जीवका व अंजली नाम की दो महिलाओं ने उड़ान नाम की एक कंपनी खोली थी। कंपनी ने नेट वर्थ पर विदेशों में मोती सैलरी पर नौकरी दिलाने का विज्ञापन दिया। इसे देखकर पूर्वांचल के कई शिक्षित बेरोजगारों ने कंपनी से सम्पर्क किया। इसके बाद कम्पनी के लोगों ने युवकों को महमूरगंज स्थित डिस्ट्रिक्ट ऑफिस बुलाना शुरू किया। फार्म भरवाए जाने लगे।

इस दौरान कम्पनी ने रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के 3000 रूपये, मेडिकल के लिए 4500 रूपये, अन्य खर्च के नाम पर 30000 रूपयेजमा करवा लिए। इस तरह से कम्पनी ने प्रति बेरोजगार 55000 रूपये वसूल लिये।
2 लाख रुपए देने होंगे कंपनी को
इनमें से कई युवकों से इस शर्त पर रूपये पैसे जमा कराये गये कि आपको नौकरी कनाडा में मिलेगी और 180000 रूपये प्रति माह वेतन मिलेगा। नौकरी मिलने के बाद जब आप लोगों को तीन माह का वेतन मिल जाएगा, तो दो लाख रूपये कंपनी को देना होगा। नौकरी देने की यह प्रक्रिया अगस्त 2022 से शुरू हो गई थी। शनिवार को नौकरी देने की शुरुआत होनी थी। सुबह 10 बजे सभी बेरोजगार आफिस पहुंचे तो ताला बंद देख उनका माथा ठनका। इसके बाद युवकों ने जालसाजों के नम्बरों पर फोन किया तो मोबाइल स्विच आफ बताने लगे। तब युवकों को ठगे जाने का अहसास हुआ और वह थाने पहुंचे। पुलिस अब इन जालासाजों की तलाश में जुटी है।

