अगर आप भी करते हैं फ़ोन पे, पेटीएम और गूगल पे का इस्तमाल तो ये खबर आपके लिए है बेहद आवश्यक। दरसल भारत में पेटीएम, गूगल पे, फोनपे मोबाइल रिचार्ज के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब इन ऐप से रिचार्ज {Online Recharge} करना फ्री नहीं रहेगा। जी हाँ अपने बिलकुल सही सुना आपको अब प्लेटफार्म फीस देनी होगी।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने Paytm और Google-Pay पर रिचार्ज {Online Recharge} करते समय ली जा रही प्लेटफार्म फीस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इन प्लेटफार्म रिचार्ज पैक के अनुसार से अलग-अलग प्लेटफार्म चार्ज ले रही है।


Online Recharge : प्लान के अनुसार लग रहे हैं एक्स्ट्रा चार्ज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पे ने भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि गूगल पे 749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रही है। वहीं पेटीएम इस प्लान पर 1 रूपये 90 पैसे का एक्स्ट्रा चार्ज ले रही है।
तो अगर आप भी करते हैं इन प्लेटफार्म से रिचार्ज तो अपने रिचार्ज प्लान्स के अनुसार लिए जा रहे एक्स्ट्रा चार्ज{Online Recharge} पर एक बार ध्यान जरुर दीजियेगा।