Free Testing Camp : वाराणसी के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत सहगल के सिद्धगिरी बाग़ स्थित क्लीनिक में आज रविवार को हड्डियों के कैल्शियम और यूरिक एसिड के लिए निःशुल्क जांच शिविर (Free Testing Camp) लगाया गया। इस शिविर में काफी ज्यादा संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना-अपना निःशुल्क जांच कराया। इस दौरान डॉ. अजीत सहगल ने जांच के लिए आये सभी लोगों को निःशुल्क परामर्श भी दी। शिविर का शुभारम्भ डॉ. अजित सहगल और उनकी पत्नी गायनोलॉजिस्ट डॉ. बेला सहगल ने मिलकर किया।

इस दौरान (Free Testing Camp) डॉक्टर अजीत सहगल ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से लगातार निःशुल्क हड्डियों के कैल्शियम की जांच के लिए शिविर लगते आ रहा हूँ। आज इस शिविर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लेकिन मैं यह देख रहा हूँ काफी बड़ी संख्यां में लोगों के अंदर कैल्शियम की कमी देखने को मिल रही है। किसी में ज्यादा तो किसी में कम लेकिन ये कमी लगभग सभी में पायी जा रही है।

वहीं उन्होंने (Free Testing Camp) कैल्शियम की कमी होने पर उसके लक्षण और उसपर परामर्श देते हुए बताया कि जिन लोगों में ज्यादा मात्रा में कैल्शियम की कमी पायी जाती है। उनमें कमजोरी, कमर में दर्द और अक्सर फ्रैक्चर जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

Free Testing Camp : कैल्शियम की कमी के लिए दी सलाह
उन्होंने बताया कि ऐसे में उन लोगों को अपने जीवन में अच्छा हेल्थी खाना, रेगुलर कैल्शियम और एक व्यायाम का शेड्यूल शामिल करना चाहिए और उसे नियमित रूप से उसे फॉलो करना चाहिए।

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत सहगल द्वारा (Free Testing Camp) हर दो महीने पर इस निःशुल्क शिविर का आयोजन होता है। जिसमें वह लोगों की निःशुल्क जांच और उन्हें निःशुल्क परामर्श देते हैं।