- यह सजावट दीपावली की नहीं जी-20 (G 20) को देखते हुए की गई है।
- इस प्रकार के अद्भूत सजावट ने सभी को आचंभित कर दिया है।
- मानो बाबा भोले अपनी नगरी में साक्षात कैलाश से आने वाले हो।
- इस प्रकार के भव्य सजावट से काशी तो बेहद आकर्षित नजर आ रही है।
वाराणसी | दीपावली को अभी काफी समय है लेकिन दीपावली से पहले ही इस वक्त काशी जगमगा उठी है। चारों ओर लाइटें, पेंड़ों पर झालर की सजावटें रास्तों की खुबसुरती और काशी की सुंदरता को कुछ इस तरह से बढ़ा रही हैं मानो पूरा शहर ही दीपावली की खुशियां मना रहा है। मगर यह सजावट दीपावली की नहीं जी-20 (G 20) को देखते हुए की गई है।

आखिर काशी में कोई त्योहार हो या फिर कोई बड़ा इवेंट सब कुछ बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है और इसे लेकर शासन प्रशासन (G 20) भी काफी सक्रिय नजर आती है। चारों ओर झालरों की जगमगाहट ने शहर की सुदंरता (G 20) में मानो चार-चांद लगा दिया हो। कोई भी चौराहा हो या फिर कोई भी पेड़ उसे झालरों और सुदंर-आकर्षित लाइटों से सुसजिज्त किया गया है। दुल्हन के जैसे सजी काशी में 11 जून से जी-20 (G 20) के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है उसी को देखते हुए यह तैयारियां की जा रही हैं।

May You Read : आर्थिक तंगी से परेशान 50 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
G 20 : इस अद्भूत सजावट ने सभी को कर दिया आचंभित
सजावट इतनी सुदंर की गयी है कि जो भी उस रास्ते से गुजर रहा वह देखता ही रह जा रहा। यें कहना भी गलत ना होगा कि क्या यह हमारा ही काशी है? क्योंकि हर देश के लहराते झंडे (G 20) और इस प्रकार के अद्भूत सजावट ने सभी को आचंभित कर दिया है।

इस प्रकार के भव्य सजावट को सभी एकटक देखते ही रहा जा रहें। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का यह स्वरूप शायद ही पहले कभी देखा गया होगा। सजावट कुछ इस प्रकार से की गयी है मानो बाबा भोले अपनी नगरी में साक्षात कैलाश से आने वाले हो। ऐसी दिव्यता, ऐसी भव्यता, इस प्रकार के सजावट को हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहेगा।

G 20 : शासन-प्रशासन भी नजर आ रही पूरी तरह सक्रिय
बात अगर सफाई की हो तो दिन में दो बार कुड़ा उठवाया (G 20) जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो। प्रशासन द्वारा लाइटों की व्यवस्थाओं का भी ध्यान दिया जा रहा कि कहीं कोई लाइट खराब ना हो। इस प्रकार के भव्य सजावट से काशी तो बेहद आकर्षित नजर आ रही है।

लाइट इस प्रकार के लगाए गए हैं जो लोगों को रूक देखने के लिए मजबूर कर दे रहे हैं। शहर का कोई भी पेड़ हो या कोई भी चौराहे, पुल के नीचे की सजावट हो या फिर फुवारों में कलर फुल लाइट सभी कुछ इतने सुंदर, इतने भव्य (G 20) लग रहे यह तो आप इन तस्वीरों में देख ही रहे होंगे।

ऐसा रहेगा G-20 का कार्यक्रम
वाराणसी में दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के विकास मंत्रियों की बैठक सबसे अहम मानी जा रही है। इसमें जी-20 देशों के विकास मंत्री शहरी विकास पर मंथन करेंगे। उनकी मौजूदगी में पूरे विश्व को विकास के नए वाराणसी मॉडल से रूबरू करवाया जाएगा।

जी-20 देशों के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की अप्रैल में सफलतापूर्वक बैठक होने के बाद अब 11 से 13 जून तक विकास मंत्रियों की बैठक होगी। इसमें अतिथि देशों और कंसल्टेशन संस्थाओं के करीब 200 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अफसर भी शिरकत करेंगे। बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में होने वाले विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे। सम्मेलन में विकास मंत्री अपने देशों के विकास का मॉडल प्रस्तुत करेंगे तो जी-20 देशों के विकास का रोडमैप तैयार होगा। विदेशी मेहमानों को खासतौर पर पुरातन स्वरूप को कायम रखते हुए वाराणसी में तेजी से हुए बदलाव को दिखाया और बताया जाएगा।

काशी के गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों का हुनर अब जी-20 देशों के मेहमानों के जरिए पूरी दुनिया में पहुंचेगा। गुलाबी मीनाकारी से बना राष्ट्रीय पक्षी मोर को 11 से 13 जून तक होने वाली जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स को योगी सरकार की ओर से उपहार स्वरूप दिया जाएगा। नेशनल अवार्डी कुंज बिहारी ने बताया कि इसे बनाने में 100 से अधिक प्रशिक्षित और पुश्तैनी कारीगरों का परिवार जुटा है।

इसकी पैकेजिंग के लिए खास बॉक्स तैयार करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुलाबी मीनाकारी से मुंह मोड़ चुके कारीगरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई उम्मीद दिखाई है।