- G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इसी सप्ताह काम होगा शुरू, निविदा की प्रक्रिया पूरी
वाराणसी। प्रशासन जी-20 सम्मेलन के लिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटा है। इसी क्रम में निगम की ओर से गंगा किनारे के छह कच्चे घाटों का सुंदरीकरण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसी सप्ताह काम शुरू हो जाएगा।
अप्रैल माह से शुरू होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर बैठकों और तैयारियों का दौर जारी है। शहर को सुंदर बनाने के लिए सड़कों, चौराहों, तिराहों के साथ अतिक्रमण और केबल तारों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा प्रसिद्ध गंगा घाटों के साथ कच्चे घाटों को भी सुंदर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इन कच्चे घाटों पर लगभग एक करोड़ की लागत से ब्रिक पिचिंग का कार्य किया जाएगा। जिसमें घाटों की मिट्टी को एक सामान करने के बाद गिट्टी और सिमेंट के द्वारा उसे आकार दिया जाएगा। आकार लेने के बाद उसपर काशी की कलाकृतियों को रंगों के माध्यम से उकेरा जाएगा। जिससे घाटों की भव्यता और भी निखरेगी। कार्यों को दो माह में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
इन कच्चे घाटों को बनाया जाएगा सुंदर
पंचाग्नि अखाड़ा घाट के उपरी कच्चे भाग, प्रहलादघाट के उपरी कच्चे भाग, तेलियाना घाट के उपरी कच्चे भाग, रामघाट और लाल घाट के उपरी कच्चे भाग पर और नया घाट के कच्चे भाग पर ब्रिक्स पिचिंग का कार्य किया जाएगा। जिसे इसी सप्ताह शुरू किया जाना है।

