Gadar 2 Teaser Release: 22 साल बाद एक बार फिर से थिएटर में फैंस सनी देओल का दमदार एक्शन देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के बाद सनी देओल तारा सिंह बनकर एक बार दर्शकों के बीच लौट रहे हैं, जो एक बार फिर से अपने परिवार की खातिर लड़ते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। अब फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है। इस बार हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं। टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी … की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है।
गदर 2 की शूटिंग इन लोकेशंस पर हुई है
गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है। गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई। पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई। इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ। कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है।
गदर 2 की कहानी क्या होगी
गदर 2 प्रमुख रूप से तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-पुत्र के रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे उनके माता-पिता प्यार से ‘जीते’ कहते हैं। भूमिका एक बार फिर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा दोहराई जाएगी, जो इस बार बड़े हो चुके हैं और भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे। खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी। इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे।
गदर 2 की टकर होगी इन फिल्मों से
साल 2001 में सनी देओल की फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ लगान से बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी, जहां दोनों ही फिल्मों की कमाई बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई थी, लेकिन इस बार 11 अगस्त 2023 को गदर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से टक्कर लेने वाली है।
Anupama Dubey