बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे। 22 साल बाद ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म गदर का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर ‘#गदर ट्रेलर’ ट्रेंड करने लगा है। सनी देओल के फैंस ट्रेलर पर जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।
‘गदर’ का पहला पार्ट 9 जून को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। इसकी रिलीज से पहले फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर में आप तारा सिंह को फिर से अशरफ अली पर चिल्लाते और सकीना संग उसकी मोहब्बत को देख सकते हैं। ट्रेलर की शुरुआत तारा, सकीना और उनके बेटे जीते के अशरफ अली के पास जाने से होती है। एक बार फिर आप तारा के मुंह से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ डायलॉग को सुनेंगे, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी गदर 2
गदर 2 इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें सकीना और तारा के प्यार की कहानी फिर से दिखाई देगी। हालांकि, उनके बेटे का किरदार निभा चुके उत्कर्ष शर्मा फिल्म में 21 साल के दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। ‘गदर 2’ के आने से पहले 9 जून 2023 को गदर सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होगी।
Anupama Dubey